*संस्कार इंटरनेशनल स्कूल सीकर के योजित चौधरी का U -14 राजस्थान क्रिकेट टीम में चयन* -
संस्कार इंटरनेशनल स्कूल सीकर के छात्र योजित चौधरी का राजस्थान क्रिकेट एसोशियन की ओर से आयोजित अंडर 14 आयु वर्ग की राजस्थान क्रिकेट टीम मे चयन हुआ है l
संस्था के निदेशक श्री बाबूलाल मील ने बताया कि योजित चौधरी प्रतिभावान, अनुशासित एवम अपने खेल के प्रति समर्पित खिलाड़ी है तथा राजस्थान चैलैन्जर टूर्नामेंट के प्रारंभिक मैचों में राजस्थान मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी है l